The Reserve Bank of India (RBI) is constantly showing strictness to enforce the rules strictly on banks. This is the reason that he stops the functioning of banks as soon as he sees even a slight lapse. Due to this, RBI's run on banks is constantly going on. The name of another bank has been added to this episode. Rbi has now Independence Co-operative Bank Ltd based in Nashik, Maharashtra. Withholding money withdrawal from This moratorium is initially imposed for 6 months.
बैंकों पर नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) लगातर सख्ती दिखा रहा है। यही कारण है कि वह जरा सी भी चूक देखते ही बैंकों के कामकाज पर रोक लगा देता है। इसके चलते लगातार बैंकों पर आरबीआई का डंडा चलता जा रहा है। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया है।rbi ने अब महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लि. से पैसा निकालने पर रोक लगा दी है। यह रोक शुरुआत में 6 महीने के लिए लगाई गई है।
#RBI #IndependenceCooperativeBank